पलामू : ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, किसान मायूस
Nauhiha Market (Palamu) : प्रखण्ड क्षेत्र के नौड़ीहा बाजार ,तरिडीह ,नामुदाग , लक्ष्मीपुर सरईडीह बारा विशुनपुर आदि गांवों में ओलावृष्टि से किसानों की रवि फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी पसर गयी है. इस भारी नुकसान पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि इस ओलावृष्टि में किसानों की फसल की हुई क्षति का आकलन कर मुआवजा दिया जायेगा.ओलावृष्टि से गुरुवार को गेहूं, चना एवं अन्य सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है. इसे लेकर किसानों पर आफत आ गयी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment