Search

पलामू DC ने कोरोना को लेकर MMCH में गठित की टीम, मरीजों को मिलेगी मदद

सुखराम को मिला कोरोना टेस्ट का प्रभार

Palamu: कोरोना को लेकर पलामू प्रशासन गंभीरता से लगी है. इसी क्रम में DC ने कोरोना से लड़ने के लिए और मरीजों को मदद पहुंचाने के लिए MMCH में टीम गठित की. साथ ही सभी को जिम्मेदारी दी गयी. प्रभार देने के साथ ही सभी के फोन नंबर जारी किये गये ताकि लोग सीधे उनसे मदद ले सकें.    

बेड मैनेजमेंट संतोष को

इसमें एमएमसीएच में सुखराम बाबू को कोविड टेस्ट का प्रभार दिया गया. इन्हें कोरोना टेस्ट करने की जिम्मेदारी मिली. इनका फोन नंबर 8579014021 है. बेड मैनेजमेंट के लिए संतोष नामक व्यक्ति को प्रभार दिया गया. इनका नंबर 7070002631 है. होम आइसोलेशन के लिए अभिषेक आनंद को नामित किया गया है. इनके नंबर 8651245970 हैं. एंबुलेंस प्रभारी के रूप में सुनील कुमार सिंह को नामित किया गया. इनका नंबर 82101 98797 है.

ऑक्सीजन का प्रभार सत्येंद्र को

वहीं डेड बॉडी मैनेजमेंट के लिए कनक पाठक को चुना गया. अस्पताल में मरीज की मौत होने पर डेड बॉडी की पैकिंग से लेकर गंतव्य स्थान तक भेजने की जिम्मेदारी कनक पाठक को दी गयी. इनका फोन नंबर 9570002575 है. कंटेंनमेंट जोन प्रभारी वीरेंद्र पासवान हैं. इनका नंबर 8102064290 है. ऑक्सीजन का प्रभार सत्येंद्र कुमार सिंह को दिया गया है. इनका नंबर 9470378750 है. वहीं कोविड टीकाकरण का प्रभार अनूप सिंह को मिला है. इनके नंबर 7979064893 हैं.

वहीं अस्पताल के कंट्रोल रूम का प्रभारी पीयूष सिंह बनाया गया है. इनका नंबर 8839779897 है. MMCH अस्पताल के कंट्रोल रूम का नंबर 06562-222077 है. अस्पताल में एचआर का प्रभार अशोक कुमार मीणा को दिया गया है. इनका नंबर 9414282460 है. DC शशि रंजन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे आवश्यकतानुसार संबंधित कोषांग के प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं. उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन तैयार है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp