Medininagar: उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों को देने की दिशा में प्रशासन की टीम तत्परता के साथ कार्य कर रही है. योजनाओं का सीधा लाभ लेने में जरूरतमंत व योग्य व्यक्तियों को समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए जनता दरबार के माध्यम से उनकी शिकायतें सुनी जा रही है.
समाहरणालय में प्रत्येक बुधवार को आयोजित हो रहे जनता दरबार के तहत आज विभिन्न प्रखंडों से 32 लोग पहुंचे. उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उससे संबंधित आवेदन दिया और समस्या हल करने की गुहार लगाई.
उपायुक्त भी विभिन्न फरीयादियों से बारी-बारी से मिले. उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. उनके आवेदनों को पढ़ा और कई लोगों को तत्काल समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.
वहीं कुछ आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए प्राथमिकता के तहत समस्या दूर करते हुए आवेदनों का निष्पादन कर संबंधित व्यक्तियों को लाभान्वित करने एवं निष्पादन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निदेश दिया.
उपायुक्त के जनता दरबार में नेउरा गांव निवासियों ने रैयती भूमि पर जबरन कब्जा जमाने की शिकायत करते हुए कब्जाधारियों से उसे मुक्त करने की गुहार लगाई.
वहीं सदर प्रखंड के सिंगरा कला निवासी मनमोहन प्रसाद सिंह, उमाषंकर सिंह सहित अन्य ने फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अर्जित की गई गैरमजरूआ भूमि के रैयती मान्यता के लिए प्रस्ताव के अनुमोदन के संबंध में जानकारी देते हुए उससे संबंधित आवेदन दिया.
वार्ड संख्या 9 के ग्राम सुदना निवासी ने निजी निबंधित भूमि को दलाल एवं भू-माफियाओं द्वारा जबरदस्ती अवैध तरीके से एकरारनामा कर अवैध तरीके से बिक्री करने को लेकर संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. डीसी ने सभी के आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें- ICSE 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी