Search

पलामू: डीसी ने की अंतरराज्यीय जिला समन्वय समिति की बैठक

Medininagar: स्थानीय सर्किट हाउस में आज अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें पलामू एवं औरंगाबाद के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में आसन्न पर्व-त्योहार, आसन्न नगर निकाय चुनाव, आसन बिहार विधानसभा आम चुनाव, सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ, शराब, स्प्रीट, आग्नेयास्त्र आदि प्रतिबंधित सामग्री/वस्तुओं की आवाजाही, नक्सली गतिविधि, ओवरलोड एवं बिना चालान बालू, पत्थर एवं अन्य खनिजों का परिवहन, नक्सली गतिविधियों आदि की रोकथाम को लेकर कड़े कदम उठाते हुए आपसी समन्वय से छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. दोनों जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा अंतरराज्यीय समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निर्णय लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को संयुक्त अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने का निदेश दिया गया. दोनों जिलों के सभी संबंधित विभागों एवं सीमावर्ती क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी को संयुक्त अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों की रोकथाम तथा संलिप्त व्यक्ति एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. बताया गया कि पलामू जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं औरंगाबाद जिले जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाई जाएगी. होली के पूर्व तक अवैध शराब, स्प्रीट को लेकर संयुक्त अभियान चलाकर प्रतिबंध लगाने के लिए सक्रिय व सकारात्मक प्रयास किये जाएंगे. पर्व-त्योहारों के मद्देनजर निकलने वाली जुलूस के निर्धारित मार्ग का संयुक्त रूप से सत्यापन करने एवं संवेदनशील स्थानों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. इसके लिए अभी से ही सकारात्मक दृष्टिकोण से प्रयास करने हेतु निदेशित किया गया. बैठक में पलामू उपायुक्त शशि रंजन, औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहू, पलामू के वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार, औरंगाबाद के वन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी, पलामू एवं औरंगाबाद के परिवहन पदाधिकारी, छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मेदिनीनगर सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी सहित सीमावर्ती थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – वीडियो">https://lagatar.in/training-on-video-call-this-is-how-the-conspiracy-to-blow-up-the-ram-temple-was-hatched-abdul-made-many-revelations/">वीडियो

कॉल पर राम मंदिर को उड़ाने की मिली ट्रेनिंग, अब्दुल ने किये कई अहम खुलासे, ATS ने बलिया से तीन संदिग्ध को दबोचा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp