Medininagar (Palamu): पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को मिलर्स के चयन को लेकर बैठक की. खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2021-22 के लिये धान खरीद के बाद परिवहन एवं मिलिंग कार्य करने के लिए मिलर्स का चयन किया जाना है. बैठक में पांच राइस मिल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसमें डाल्टनगंज के आरडीएक्स एंड संस, सरायकेला के प्रधान राइस प्रोडक्ट, सासाराम के मॉडर्न हनुमान राइस मिल, रांची के मां देवड़ी राइस मिल और औरंगाबाद के नारायण एग्री शामिल थे. DC शशि रंजन ने अपर समाहर्ता, डीएसओ, सहकारिता पदाधिकारी व एसडीओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत धान खरीदारी के दौरान बिचौलियों एवं फर्जी किसानों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने समय-समय पर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण करने की बात कही. बताया जाता है कि जिले में इस वर्ष अधिक धान की खरीदारी की जायेगी. विगत वर्ष 8 लाख क्विंटल धान की खरीद का लक्ष्य था. इसे बढ़ाकर इस वर्ष 9 लाख क्विंटल किया गया है. इसे भी पढ़ें- लखनऊ">https://lagatar.in/lucknow-todays-show-of-strength-of-united-kisan-morcha-rakesh-tikait-will-be-involved/">लखनऊ
: संयुक्त किसान मोर्चा का आज शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल बीते वर्ष भारतीय खाद्य निगम के द्वारा 16 धान खरीद केंद्रों से धान प्राप्त किया गया था. इस वर्ष डीसी ने 40 अलग-अलग स्थानों पर धान खरीद केंद्र बनाये जाने की अनुमति दी है. प्रत्येक केंद्र पर पैक्स के अध्यक्ष अथवा सचिव की उपस्थिति में जन सेवकों के माध्यम से धान की खरीदारी की जायेगी. वहीं प्रत्येक किसान को धान जमा करने के बाद धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य का 50% राशि भुगतान कर दिया जायेगा. बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह और जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद के अलावा कई पदाधिकारी शामिल थे. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/mamta-banerjee-will-meet-prime-minister-modi-said-will-be-discussed-on-many-issues/">प्रधानमंत्री
मोदी से मुलाकात करेगी ममता बनर्जी, कहा-कई मुद्दों पर होगी बात [wpse_comments_template]
पलामू DC ने मिलर्स के चयन को लेकर की बैठक, दिये निर्देश

Leave a Comment