किसानों से मांगा गया आवेदन
इस योजना के तहत वैसे किसान जिनके खेतों में ग्रिड की कनेक्टिविटी नहीं है, वे आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग योजना के तहत लाभुकों को पांच हज़ार, सात हजार एवं दस हजार रुपये अंशदान राशि के रूप में वहन करना होगा एवं शेष राशि राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. बैठक में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, कल्याण पदाधिकारी निशा तिर्की, कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार व सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय मिंज उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – चारा">https://lagatar.in/rk-rana-convicted-in-fodder-scam-case-needs-40-liters-of-oxygen-per-minute/">चाराघोटाला मामले में सजायाफ्ता आरके राणा की स्थिति गंभीर, प्रति मिनट 40 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत [wpse_comments_template]

Leave a Comment