Search

पलामू डीसी ने पीएम कुसुम योजना की समीक्षा बैठक की

Ranjit Kumar Medninagar (Palamu) : उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में कुसुम योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसके तहत किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर पंपसेट की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन हेतु स्वीकृति मिली है. इसके लिए विभिन्न प्रखंडों से अभी तक कुल 1118 आवेदन प्राप्त हुए है. उपायुक्त ने कुसुम योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं धरातल पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

किसानों से मांगा गया आवेदन

इस योजना के तहत वैसे किसान जिनके खेतों में ग्रिड की कनेक्टिविटी नहीं है, वे आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग योजना के तहत लाभुकों को पांच हज़ार, सात हजार एवं दस हजार रुपये अंशदान राशि के रूप में वहन करना होगा एवं शेष राशि राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. बैठक में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, कल्याण पदाधिकारी निशा तिर्की, कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार व सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय मिंज उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – चारा">https://lagatar.in/rk-rana-convicted-in-fodder-scam-case-needs-40-liters-of-oxygen-per-minute/">चारा

घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरके राणा की स्थिति गंभीर, प्रति मिनट 40 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp