पांकी प्रखंड में 1344 लोगों को मिला टीका
Palamu: पलामू उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मेदिनीनगर में समाहरणालय में टीकाकरण अभियान की समीक्षा की गई. बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ और प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.
DC ने कहा कि 3 दिनों तक चलाए गए इस टीकाकरण अभियान में सबसे अधिक पांकी प्रखंड के 1344 लोगों को टीका दिया गया. वहीं तरहसी प्रखंड में 723 लोगों को टीका दिया गया. छतरपुर में 596, सदर ब्लाक में 560 और नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड में 525 लोगों को टीका लगाया गया. कहा कि पलामू जिले मे पिछले सात दिनों में प्रतिदिन टीकाकरण हो रहा है. इसमें सभी की भागेदारी है. इसे आगे भी जारी रखना है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी LIVE: कोरोना पर देश के हालात पर कर रहे बात
लोगों को जागरूक करना है
DC ने कहा कि पांकी प्रखंड की तरह ही टीम बनाकर लोगों को मोबिलाइज करना है. समाज के प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क कर उनकी भी मदद ली जा सकती है. इसके अलावा राशन डीलर और शिक्षक सहित समाज के अन्य प्रभावी लोगों को टीका देकर गांव के लोगों को जागरूक करना है. टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने टीकाकरण को लेकर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- केवल तेल की कमाई को जान लें तो समझ जायेंगे मोदी सरकार कैसे लूट रही मिडिल क्लास को !
बैठक में DC ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोरोना के अलावा प्रखंड में किए जा रहे कार्यों पर भी ध्यान दें. कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना और आवास योजना सहित लैम्प्स/पैक्स के माध्यम से किसानों को दिए जा रहे बीजों पर भी मॉनिटरिंग करें. इसके लिए सभी को मिलकर काम करना है. सभी का सहयोग जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के कटघरे में मोदी, कहा, टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आ रही हैं, महंगाई में हो रहा विकास