Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस शनिवार को पाटन पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पाटन सीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई सहित आपातकालीन सेवाओं की स्थिति की जांच की. बायोमीट्रिक अटेंडेंस, प्रसव कक्ष, मदर एंड कंगारू मदर केयर यूनिट, दंत विभाग, दवा भंडारण केंद्र, एमटीसी, कोल्ड चेन व जन औषधि केंद्र का बारीकी से मुआयना किया. उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज और साफ-सुथरा माहौल मिलना चाहिए.
डीसी ने होम डिलीवरी व इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी रजिस्टर की जांच. आंकड़ों में विसंगति मिलने पर नाराजगी जताई. चेतावनी दी कि कार्य में सुधार नहीं हुआ, तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने प्रसव कक्ष में भर्ती महिलाओं से बातचीत कर अस्पताल सेवाओं का फीडबैक भी लिया. उन्होंने मलेरिया वार्ड, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, टीकाकरण केंद्र, मेडिसिन स्टोर व युवा मैत्री केंद्र का भी जायजा लिया. दवा भंडारण में गड़बड़ी मिलने पर प्रभारी को फटकार लगाई.
इसी क्रम में डीडीसी जावेद हुसैन ने पड़वा के गरेड़ीयाडीह व गाड़ीखास आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया. अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने किशुनपुर पीएचसी, छत्तरपुर एसडीओ ने नवाजयपुर पीएचसी, सहायक समाहर्ता ने पचकेड़िया, भू-अर्जन पदाधिकारी ने शोले, हुसैनाबाद के कार्यपालक दंडाधिकारी ने नौडीहा तथा पाटन बीडीओ ने पाल्हेकला आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जायजा लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment