Search

पलामू: डीसी ने किया स्कूल रुआर अभियान का शुभारंभ

Medininagarडीसी शशि रंजन ने शुक्रवार को "स्कूल रुआर 2025" अभियान का शुभारंभ किया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन, मेदिनीनगर में आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में डीसी ने अभियान की शुरुआत की. यह अभियान ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चलाया जा रहा है, जो आगामी 10 मई तक चलेगा. डीसी रंजन ने कहा कि बचपन में शिक्षा की अनदेखी केवल एक बच्चे का नुकसान नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की क्षति है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए. कार्यशाला में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, बाल संरक्षण इकाइयां, गैर-सरकारी संगठन, जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने सहभागिता की. इस अभियान के तहत 10 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में उच्च गुणवत्ता वाले प्री-रिकॉर्डेड लेक्चर की शुरुआत की जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि आने वाले 2-3 वर्षों में पलामू जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र आदर्श केंद्रों के रूप में परिवर्तित किए जाएंगे. इसके अलावा बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के लिए `सीटी बजाओ, स्कूल चलो` अभियान निरंतर चलाया जाएगा. कार्यशाला के दौरान डीसी ने ड्रॉपआउट दर के कारणों को जानने के लिए जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और अन्य पदाधिकारियों से संवाद किया. उपस्थित लोगों ने शिक्षा के प्रति जागरूकता की कमी, प्रवासी मजदूरी, घरेलू कार्यों में बच्चों का लगना और प्रेरणा की कमी को प्रमुख कारण के रूप में बताया. इन सभी बातों से अवगत होते हुए उपायुक्त ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्रों में परिवर्तित किया जाएगा और शिक्षा के साथ वोकेशनल कोर्सेज की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा 10 चयनित स्कूलों में प्री-रिकॉर्डेड उच्च गुणवत्ता वाले लेक्चर की व्यवस्था की जाएगी. आगामी कार्य योजना में नामांकन के लिए 10 मई तक विशेष अभियान, पुनः प्रवेश उत्सव पंचायत स्तर पर बाल शिक्षा समन्वयक, शिक्षा मेला, बाल संवाद और कहानी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-kashmir-will-meet-people-injured-in-terrorist-attack/">राहुल

गांधी कश्मीर पहुंचे, आतंकी हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात
Follow us on WhatsApp