Medininagar: डीसी शशि रंजन शुक्रवार को बांसडीह खुर्द पंचायत के कोकाडु (चुनहट) गांव पहुंचे. उनके साथ जिला, अनुमंडल, प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी भी थे. गांव में डीसी ने जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याओं को सुना और उसका निदान किया. कई मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. वहीं तत्काल निष्पादन योग्य नहीं रहने वाले मामलों को आगामी कुछ दिनों में निराकरण का भरोसा दिया. जनता दरबार में आए लोगों ने डीसी सहित अन्य पदाधिकारियों के समक्ष खुलकर अपनी समस्याएं रखं. उपायुक्त ने भी जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और उसका निदान किया. स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजनों ने गांव में बिजली की समस्याओं को दूर करने संबंधी बातें रखीं. उपायुक्त ने बिजली विभाग के अभियंता से बात कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अप्रैल माह तक गांव वासियों को बिजली आपूर्ति होने लगेगी. उन्होंने बिजली विभाग के अभियंता को प्राथमिकता के तहत गांव में बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने सड़क की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया. उपायुक्त ने वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सड़क की समस्या को दूर करने का भरोसा दिया. ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र, उलमान 2 को गांव के सीमा क्षेत्र में बनने की बात उठाई. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के सीमा क्षेत्र में आंगनबाड़ी का भवन बन रहा है. इसका निर्माण गांव के बीच में कराया जाए, तो बच्चे ज्यादा लाभान्वित होंगे. डीसी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र उनके गांव के बीच में बनाए जाएंगे. वहीं ग्रामीणों की मांग पर उपायुक्त सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को नशा को छोड़ने की अपील की. जनता दरबार के तहत पांच बच्चों का अन्नप्राशन एवं पांच महिलाओं की गोद भराई की रश्म पूरी की गई. इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया गया. वहीं वृद्धजनों के बीच साड़ी-धोती एवं कंबल का वितरण किया गया. साथ ही बच्चों के बीच स्टेशनरी आदि प्रदान किए गए. एक दिव्यांग को व्हील चेयर प्रदान किया गया. समाज कल्याण विभाग की ओर से पोषण प्रदर्शनी लगाया गया. उपायुक्त ने ग्रामीणों से जमीन की समस्याओं की भी जानकारी ली और उसका निदान का भरोसा दिया. पेंशन से संबंधित बातों पर उपायुक्त ने तत्काल पेंशन की प्रक्रिया करने का निदेश दिया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, एनडीसी विक्रम कुमार, चैनपुर के अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल सहित जिला एवं प्रखंड के अन्य पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के कर्मीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/mahakumbh-prayagraj-ayodhya-varanasi-jam-everywhere-yogis-instructions-to-officials-deal-with-the-jam/">महाकुंभ
: प्रयागराज- अयोध्या-वाराणसी, हर कहीं जाम ही जाम, योगी का अधिकारियों को निर्देश, जाम से निबटें हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पलामू: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की फरियाद

Leave a Comment