Search

पलामू: डीसी पहुंचे मध्य विद्यालय डुंडुर, विद्यार्थियों से की बात

Medininagar: डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित कैंप कार्यालय का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने क्षेत्र भ्रमण कर सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की हकिकत को जाना. उपायुक्त आदिम जनजाति बहुल डुन्डुर गांव पहुंचे. टेढ़े-मेढ़े, पक्की-कच्ची सड़क को पार पर उपायुक्त राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुंडुर का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया. उपायुक्त ने पांचवी कक्षा में अध्यनरत अनुप्रिया कुमारी को उनके पढ़ाई के प्रति जज्बे को देखकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया. उन्होंने छात्रा के अभिभावक किसान विनय यादव से भी बातचीत कर अनुप्रिया का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कराने व बच्चों की पढ़ाई को अहमियत देने की सलाह दी. उपायुक्त ने छात्राओं से गुणा एवं पहाड़ा पूछा. उनसे ब्लैक बोर्ड पर लिखवाकर पढ़ाई में उनकी रूचि का आकलन किया. उन्होंने छात्राओं को कॉपी, पेंसिल आदि स्टेशनरी एवं टॉफी का वितरण कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया. उपायुक्त ने स्कूल में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षक से विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति संबंधी जानकारी ली. उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन खाकर उसकी गुणवत्ता की जांच की. उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में एकत्र आदिम जनजाति परिवार के सदस्यों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्हें मिलने वाले आवास, खाद्यान्न/राशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति परिवार के सदस्यों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत अच्छादित करना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने आदिम जनजातियों परिवार के लिए बने फैसिलिटी भवन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. साथ ही फैसिलिटी भवन को मेंटनेंस में रखते हुए उसका लाभ लेने की अपील की. विदित हो कि डुन्डुर गांव में आदिम जनजाति (परहिया) परिवार के करीब 50 घर हैं और 63 राशन कार्डधारी हैं. परहिया परिवार के सदस्यों ने उपायुक्त को बताया कि उन्हें नियमित राशन मिलता है और प्रशासन की ओर से बीच-बीच में उनकी हालचाल भी ली जाती है. समस्या होने पर सहयोग मिलता रहा है. उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, प्रमुख उर्मिला कुमारी, आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-attack-convict-tahawwur-rana-appeals-to-us-sc-dont-send-me-to-india-i-am-a-pakistani-muslim-will-be-tortured/">मुंबई

हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा की अमेरिकी SC से गुहार, भारत न भेजें, पाकिस्तानी मुस्लिम हूं, प्रताड़ित करेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp