Search

पलामूः डीसी ने की समाज कल्याण की समीक्षा, MTC से डिस्चार्ज बच्चों की मॉनिटरिंग का निर्देश

Medininagar : पलामू जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के सफल आयोजन को लेकर डीसी समीरा एस ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि पोषण माह के तहत होने वाली गतिविधियों से संबंधित विभाग द्वारा कैलेंडर प्राप्त है. उन्होंने सभी को कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रमों का आयोजन 12 सितंबर से 11 अक्टूबर तक करने की बात कही. कहा कि सभी कार्यकर्मों की डैशबोर्ड पर एंट्री की जानी है. एंट्री के आधार पर ही राज्य स्तर पर जिले का मूल्यांकन किया जायेगा. उन्होंने सभी संबंधितों को इस कार्य में टीम वर्क का परिचय देते हुए कार्य का निष्पादन करने की बात कही.


डीसी ने संबंधित अधिकारियों से संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के विशेष अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की भी जानकारी ली. कहा कि इस विशेष अभियान में अभी तीन दिन शेष हैं. सभी एलएस अधिक से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन करा डैशबोर्ड पर एंट्री कराएं.


पांकी,हुसैनाबाद व चैनपुर की पर्यवेक्षिका के वेतन पर रोक

 
डीसी ने समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि ऐसे कुपोषित बच्चे जो एमटीसी सेंटर से डिस्चार्ज होते हैं, उनकी कुछ माह तक अनिवार्य रूप से निगरानी करें. काम में खराब प्रदर्शन करने पर पांकी, हुसैनाबाद व चैनपुर की महिला पर्यवेक्षिका का सितंबर माह का  वेतन रोकने का आदेश दिया.वहीं कुछ महिला पर्यवेक्षिकाओं को शोकॉज किया गया. बैठक में डीडीसी जावेद हुसैन, सिविल सर्जन डॉ अनिल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनय श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, डीएसई, जेएसएलपीएस  डीपीएम, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp