Search

पलामू DDC ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

कोविड मरीजों से की बात

Palamu:  उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर DDC शेखर जमुआर ने सोमवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बने कोविड केअर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जीएनएम हॉस्टल में कोविड मरीजों का हाल जाना. मरीजों को दिए जा रहे भोजन का जायजा लिया.

डीडीसी ने डॉक्टरों से गंभीर मरीजों के ऑक्सीजन सप्लाई पर नजर रखने की बात कही. साथ ही वार्ड में समुचित साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कोविड मरीजों से बात कर उनका हाल जाना. उन्होंने मरीजों के परिजनों से कम से कम मरीज के साथ रहने की बात कही ताकि वो खुद संक्रमित होने से बच सकें.

ऑक्सीजन कक्ष का जायजा लिया

इस दौरान DDC ने ऑक्सीजन भंडारण कक्ष का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों से भंडारण कक्ष के परिसर में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही. साथ ही डॉक्टरों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने सभी सुरक्षाकर्मियों से खुद का ख्याल रखते हुए कार्य करने की बात कही.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp