Search

पलामू : उंटारी रोड में नदी किनारे से अधेड़ का शव बरामद

Medininagar : पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के पांडेपुर सतभौरिया के पास बांकी नदी किनारे से मंगलवार को पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है. घटनास्थल के पास से दो आधार कार्ड मिले हैं. आधार कार्ड रामचरण सिंह व अमना देवी, ग्राम हरिहरपुर, पोस्ट छतरपुर छत्तीसगढ़ के हैं. घटना की जानकारी मिलते ही उंटारी रोड थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. यह भी पढ़ें : JIADA:">https://lagatar.in/jiada-44-crore-tender-for-adityapur-use-of-fake-documents-fir-ordered/">JIADA:

आदित्यपुर के लिए 44 करोड़ का टेंडर, फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल, FIR का आदेश
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp