Search

पलामू: शादी के 5 दिन बाद फंदे से लटका मिला महिला इंजीनियर का शव

Medininagar : पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के धंगरडीहा में शादी के पांचवें दिन सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऋषिका सिन्हा उर्फ मीणा का शद फंदे से लटका मिला. उनकी शादी पिछले 17 मई को धंगरडीहा निवासी अलख निरंजन प्रसाद के बेटे अनुज कुमार सिन्हा के साथ हुई थी. ऋषिका सिन्हा पटना (बिहार) के आलमगंज निवासी महेंद्र प्रसाद की पुत्री थीं. ऋषिका दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थीं, जबकि पति अनुज जबलपुर गन फैक्ट्री में सरकारी नौकरी में हैं. धंगरडीहा से 17 मई को अनुज की बारात धूमधाम से आलमगंज गई और रात्रि में शादी हुई.  बारात 18 मई को घर वापस आयी. तब तक सब ठीक-ठाक था, लेकिन 22 मई की रात करीबन 10 बजे नव विवाहिता का शव उसके कमरे में लगे पंखे में दुपट्टा के फंदे से झूलता मिला. शुक्रवार को इस घटना की सूचना मायके पक्ष को दी गई. सूचना मिलने पर नावाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को परिजनों के समक्ष फंदे से उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मायके वालों की तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. पिता बोले- दामाद  व ससुराल के अन्य लोगों ने ऋषिका को मार डाला पिता महेंद्र प्रसाद ने बताया कि उसकी बेटी ऋषिका की निर्मम हत्या कर दी गई है. इस हत्या के पीछे अनुज कुमार सिन्हा व उसके पिता अलख निरंजन प्रसाद, माता सरस्वती देवी, तथा अनुज कुमार के चारों भाई अविनाश कुमार सिन्हा, अनूप कुमार सिन्हा, आनंद कुमार सिन्हा, अनुराग कुमार सिन्हा का हाथ है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने शादी में पांच लाख रुपये के सामान दिये थे. बेटी की तबियत खराब होने के बावजूद दामाद ने शारीरिक शोषण व दहेज के रूप में पैसों की डिमांड कर ऋषिका को प्रताड़ित किया. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/33-officers-transferred-in-jharkhands-revenue-registration-and-land-reforms-department/">झारखंड

के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में 33 अफसरों का हुआ ट्रांसफर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp