रमना ने कहा, जजों के लिए 106 और चीफ जस्टिस के लिए नौ नाम भेजे, सरकार ने महज आठ पर मुहर लगायी
मृतका का पति नागपुर में काम करता था
जानकारी के अनुसार, मृतका का पति जितेंद्र महाराष्ट्र के नागपुर में माप तोल कांटे पर मैकेनिक का काम करता था. इसी दौरान संगीता देवी के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. लॉकडाउन में वह अपने गांव पर ही आ गया था और परिजनों के साथ रह रहा था. इधर घर में उसकी पत्नी संगीता और उसकी बेटी का शव मिला है. संगीता जितेंद्र की दूसरी पत्नी थी. बता दें कि जितेंद्र पासवान की पहली से पत्नी से भी उसके दो बच्चे हैं. इसे भी पढ़ें -रतन">https://lagatar.in/why-ratan-tatas-wealth-halved-why-is-he-so-low-in-the-list-of-rich/">रतनटाटा की संपत्ति आधी क्यों हुई, क्यों वह धनाढ्यों की सूची में इतने नीचें हैं? [wpse_comments_template]
Leave a Comment