Search

पलामू : ठेले पर शव या सिस्टम, जिम्मेवार कौन !

महिला की मौत के बाद नहीं मिला एंबुलेंस, शव को ठेले पर लादकर ले गया पति Palamu :  पलामू जिले के पांकी से शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर ने व्यवस्था की भी पोल खोल दी है. जहां एक पति सिस्टम से हारकर अपनी पत्नी के शव को ठेले पर लादकर अपने घर ले जाने को विवश हो गया. यह पूरा मामला पलामू जिले के पांकी सीएचसी का है. हालांकि यह तस्वीर 26 जून 2023 की रात की है. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी संबंधी लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय मौन साधे हुए हैं. इसे स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर हर साल करोड़ा रुपए खर्च किये जाते हैं. सरकार व्यवस्था को लेकर कई दावे करती है, मगर हकीकत कुछ और ही है. यह तस्वीर सिस्टम की सच्चाई को बयां कर रही है.

क्या है पूरा मामला

पलामू जिले के पांकी प्रखंड के पांडेपुरा टोला के रामवृक्ष भुइयां की 26 जून को तबीयत खराब हो गई थी. वह अपनी पत्नी किरण देवी को इलाज के लिए पांकी सीएचसी लेकर पहुंचा था. सीएचसी में इलाज के लिए कागज की फॉर्मेलिटी पूरी होने के दौरान ही किरण की मौत हो गई. बेबस पति हॉस्पिटल से एंबुलेंस से अपनी पत्नी के शव ले जाना चाहता था. लाख मिन्नत के बाद भी उसे एबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई. थक हारकर बेबस पति अपनी पत्नी के शव को एक ठेले पर लादकर अपने घर ले गया और उसका दाह-संस्कार किया. हालांकि मृतका के परिजनों ने सिस्टम को दोष देने की बजाय अपने किस्मत को कोस रहे हैं. उनका कहना है कि किस्मत ही खराब है. एंबुलेंस मिलता तो ठेले पर शव क्यों लाते? मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कौशल किशोर बच्चन ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही क्षेत्रीय विधायक को भी जमकर कोसा. इधर इस संबंध में पलामू डीसी ए. दोड्डे ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें : घुरती">https://lagatar.in/devotees-gathered-in-ghurti-rath-yatra-lord-jagannath-balabhadra-and-subhadra-returned-to-the-main-temple-after-9-days-from-mousibadi/">घुरती

रथ यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, मौसीबाड़ी से 9 दिन बाद मुख्य मंदिर लौटे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp