Search

पलामूः पत्रकार पंकज सिंह पर जानलेवा हमला, 3 गिरफ्तार

Medininagar : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पत्रकार पंकज सिंह पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया. आरोप है कि पंकज सिंह ने अपनी निजी जमीन पर ट्रैक्टर से ईंट गिराए जाने का विरोध किया, तो स्थानीय निवाकी बारीक मियां और उसके दो पुत्रों ने उनपर लाठी, ईंट से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. उनके सिर, पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. पंकज सिंह ने पांकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ज्ञात हो कि पंकज सिंह ने आरोपी बारीक मियां से मिल रही धमकियों की शिकायत पहले भी थाने में की थी. स्थानीय पत्रकारों के संघ व मीडिया संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्यवाई की मांग की है.पुलिस पीड़ित पत्रकार को चिकित्सकीय सहायता भी उपलब्ध कराई.

Follow us on WhatsApp