: डीवीसी प्रबंधन के निर्देश के बाद दुकानदारों में भय
पलामू : भुइयां समाज कल्याण की बैठक में निर्णय. 24 को मनेगी शबरी जयंती और भुइयां मिलन समारोह का आयोजन भी होगा
Satbarwa (Palamu) : सतबरवा में 24 फरवरी को माता शबरी जयंती सह भुईयां समाज का मिलन समारोह आयोजित होगा. रविवार को पंचायत सचिवालय के प्रांगण में अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण की बैठक में यह निर्णय लिया गया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सीताराम भुइयां तथा इसका संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार भुइयां ने की.बैठक को संबोधित करते हुए सीताराम भुइयां ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 24 फरवरी को माता शबरी जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का भी पालन किया जाऐगा. साथ ही भुइयां परिवार का मिलन समारोह भी आयोजित होगा. उन्होंने भुईयां समाज से आह्वान किया कि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें. इसे भी पढ़ें-निरसा">https://lagatar.in/nirsa-fear-among-shopkeepers-after-the-instructions-of-dvc-management/">निरसा
: डीवीसी प्रबंधन के निर्देश के बाद दुकानदारों में भय
: डीवीसी प्रबंधन के निर्देश के बाद दुकानदारों में भय

Leave a Comment