पेपर लैंटर्न उड़ाकर व असमान में आकर्षक आतिशबाजी कर मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश
सरकार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें : डीसी
दीया जलाने के लिए तेल की आवश्यकता, इसी तरह लोकतंत्र को मजबूत बनाने में वोट ज़रूरी : डीसी
Palamu: आसन्न लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार शाम स्वीप कार्यक्रम के तहत कोयल रिवर फ्रंट पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त रवि आनंद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, प्रशिक्षु आईएएस सह स्वीप के नोडल पदाधिकारी रवि कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर कर कार्यक्रम की शुरूआत की. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में शत प्रतिशत मतदाताओं के बीच जागरूकता का प्रचार प्रसार करना है. उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने का है. इस बार हम सबको इलेक्शन का एम्बेसडर बनकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहभागिता निभाना चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि कई लोग सोचते हैं कि मेरे एक वोट से क्या होगा. जबकि चुनाव में हरेक वोट का अपना महत्व होता है. ऐसे में आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार बनाने में सहभागिता जरूर निभाएं. सरकार की बनाई गई योजना से जब आप लाभान्वित होंगे तब आपको यह गर्व महसूस होगा कि यह सरकार को मैंने ही चुना है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से दूसरे लोगों को भी मतदान के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही. डीसी शशि रंजन ने कहा कि जैसे दीये को जलाने में तेल की आवश्यकता होती है, ठीक उसी तरह लोकतंत्र को मजबूत बनाने में आपका वोट ज़रूरी है. इसलिए वोट ज़रूर करें.
इसे भी पढ़ें-लैंड स्कैम : अमित अग्रवाल और अफसर अली की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
दीपोत्सव से गुलजार हुआ कोयल रिवर फ्रंट
दीपोत्सव के आयोजन से पूरा कोयल रिवर फ्रंट पर मेला जैसा माहौल बन गया. इस दौरान मौसम ने भी भरपूर सहयोग किया. कोयल रिवर फ्रंट के घाटों पर जेएसएलपीएस की दीदियों व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की ओर से हज़ारो दीप जलाये गये थे. साथ ही खूब आतिशबाजी भी की गयी. पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. मौके पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. लोगों से 13 व 20 मई को मतदान करने की अपील की गयी. पूरे कार्यक्रम के दौरान मतदान संबंधी गानों से पूरा परिसर गुजायमान रहा. मौके पर सदर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, स्वीप कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी रश्मि रंजन, एनडीसी विक्रम आनंद समेत बड़ी संख्या में आमलोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-TPC कमांडर बिनोद गंझू को हाईकोर्ट से मिली बेल
[wpse_comments_template]