स्वीप कार्यक्रम के तहत दीप जलाकर व हवा में पेपर लालटेन उड़ाकर दिया जायेगा मतदाता जागरूकता का संदेश
Palamu: आसन्न लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 7 अप्रैल को शाम 6 बजे कोयल रिवर फ्रंट पर दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा. स्वीप कार्यक्रम के तहत जेएसएलपीएस की दीदियों और आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की ओर से कोयल नदी तट पर हज़ारो दीप जलाये जायेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया जायेगा. दीपोत्सव के अलावे पेपर लालटेन को हवा में उड़ाकर साथ ही घाट पर मोमबत्ती जलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. इसके अतिरिक्त अन्य कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि कुमार ने मेदिनीनगर शहरवासियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-दुमका में सीता सोरेन और नलिन सोरेन में टक्कर, गिरिडीह से मथुरा महतो बने झामुमो उम्मीदवार
[wpse_comments_template]