Search

पलामू : उपायुक्त से किसानों को अररूआ पैक्स केन्द्र से जोड़ने की मांग, धान बेचने में होगी सहूलियत

Hariharganj (Palamu) :  प्रखंड क्षेत्र के अररुआ पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने उपायुक्त पलामू से धान बिक्री करने वाले किसानों को संबंधित पैक्स से जोड़ने की मांग की है. उन्होंने गुरुवार को बताया कि अररूआ क्षेत्र के किसानों को हरिहरगंज पूर्वी पैक्स से जोड़ दिया गया है. जबकि अररूआ में धान क्रय केंद्र कार्य कर रहा है. अररूआ क्षेत्र के किसानों को हरिहरगंज पूर्वी पैक्स में जाकर धान बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही अधिक दूरी तय कर धान को बेचना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अंचल पदाधिकारी बासुदेव राय से मिलकर उन्होंने इस समस्या की ओर ध्यान दिलाया था. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-congress-launched-membership-drive-in-hussainabad-subdivision-area/">मेदिनीनगर:

हुसैनाबाद में कांग्रेस ने चलाया सदस्यता अभियान

हस्ताक्षरित आवेदन भी अंचलाधिकारी को सौंपा गया था

साथ ही किसानों का हस्ताक्षरित आवेदन भी अंचलाधिकारी को सौंपा गया था. इसके बावजूद अभी तक किसानों को उनके सुविधाजनक पैक्स से नहीं जोड़ा गया है. मांग करने वालों में पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के अलावा पंचायत समिति सदस्य रामजी पासवान, युगेश्वर शर्मा ,सुरेंद्र कुमार, अरुण कुमा,र कपिल कुमार, अनुज कुमार सिंह, विजय सिंह, उपेंद्र कुमार, विजय शंकर प्रसाद, अंबुज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार मनीष पटेल, रिंकू देवी, अवधेश पासवान, सरिता देवी, रमेश सिंह, मनोज कुमार, शीला देवी, रवि रंजन पासवान, शशि कुमार सहित कई किसान शामिल हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp