हुसैनाबाद में कांग्रेस ने चलाया सदस्यता अभियान
पलामू : उपायुक्त से किसानों को अररूआ पैक्स केन्द्र से जोड़ने की मांग, धान बेचने में होगी सहूलियत
Hariharganj (Palamu) : प्रखंड क्षेत्र के अररुआ पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने उपायुक्त पलामू से धान बिक्री करने वाले किसानों को संबंधित पैक्स से जोड़ने की मांग की है. उन्होंने गुरुवार को बताया कि अररूआ क्षेत्र के किसानों को हरिहरगंज पूर्वी पैक्स से जोड़ दिया गया है. जबकि अररूआ में धान क्रय केंद्र कार्य कर रहा है. अररूआ क्षेत्र के किसानों को हरिहरगंज पूर्वी पैक्स में जाकर धान बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही अधिक दूरी तय कर धान को बेचना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अंचल पदाधिकारी बासुदेव राय से मिलकर उन्होंने इस समस्या की ओर ध्यान दिलाया था. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-congress-launched-membership-drive-in-hussainabad-subdivision-area/">मेदिनीनगर:
हुसैनाबाद में कांग्रेस ने चलाया सदस्यता अभियान
हुसैनाबाद में कांग्रेस ने चलाया सदस्यता अभियान

Leave a Comment