Search

पलामू : उपायुक्त ने कहा- दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनाना सुनिश्चित करें

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu)  : गुरुवार को उपायुक्त शशि रंजन ने समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा के तहत बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड की समीक्षा की.बैठक में दिव्यांगजनों के यूनिक दिव्यांगता आईडी कार्ड (UDID) बनाने के लिये उपायुक्त श्री रंजन ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि वैसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत है , उनका UDID कार्ड बनाया जाना है.ऐसे में उन्होंने सभी सीडीपीओ,संबंधित बीडीओ, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक,समाज कल्याण पदाधिकारी व सिविल सर्जन को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए जिले के सभी दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनवाने की बात कही. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medininagar-court-sentences-three-convicts-to-life-imprisonment-in-murder-case/">मेदिनीनगर:

अदालत ने हत्या मामले में तीन दोषियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

आंगनवाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

उपायुक्त ने  बैठक में मौजूद सभी एलएस को आंगनवाड़ी सेविका के माध्यम से सभी दिव्यांगों के आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करने की बात कही.इसके अलावे समाज कल्याण की समीक्षा के दौरान उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की बात कही.उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले वीएचएनडी की मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से भी करें.वीएचएनडी के दौरान दिये जाने वाले एसेंशियल सर्विसेज दी जा रही है अथवा नहीं इसे सुनिश्चित करने का कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर करें.उपायुक्त ने एमटीसी सेंटर से संबंधित आवश्यकताओं की जानकारी ली.बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त,सिविल सर्जन, समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक समेत बड़ी संख्या में एल एस उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp