Medininagar: सदगुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान के संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज की अगुआई में कश्मीर से शुरू हुई स्वर्वेद संदेश यात्रा शनिवार को मेदिनीनगर पहुंची शहर के आबादगंज मोहल्ला स्थित गणेश लाल सरावगी स्मृति भवन परिसर में विहंगम योग समारोह सह ध्यान साधना सत्र का आयोजन हुआ. संत प्रवर विज्ञान देव जी ने श्रद्धालुओं को स्वर्वेद कथा का रसपान कराते हुए आत्म कल्याण के लिए दिव्य आध्यात्मिक संदेश दिया. कथा करीब दो घंटे चली. स्वर्वेद दोहों की संगीतमय प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे.
संत प्रवर विज्ञान देव जी ने समारोह स्थल पर ‘अ’ अंकित श्वेत ध्वजारोहण किया. साथ ही पौधरोपण भी किया. कथा के दौरान संत जी ने कहा कि अपने भीतर की अनंत शक्ति का सच्चा ज्ञान स्वयं को जानने से होता है. आंतरिक शांति के अभाव में ही आज विश्व में अशांति है. कहा कि विहंगम योग के प्रणेता अमर हिमालय योगी अनन्त श्री सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज ने अपनी गहन योग साधना से ईश्वर की प्राप्ति की. इस दुर्लभ विज्ञान को ‘स्वर्वेद’ नामक आध्यात्मिक सद्ग्रंथ के रूप में जनमानस को सुलभ कराया.
इस अवसर पर विहंगम योग संस्थान बिहार के रामचंद्र तिवारी, झारखंड परामर्शक विष्णुकांत खेमका, सुरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महामंत्री ललित सिंह, उपेंद्र मिश्रा, नंदलाल पासवान, प्रधान जिला संयोजक भानू प्रताप देव,संयोजक रामगोविन्द यादव,राजेंद्र प्रसाद अरोड़ा,राकेश पाठक, ओंकारनाथ पाठक, शिवकुमार सिंह,सौगंध मेहता सहित काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment