Palamu: चुनाव कार्य के दौरान लापरवाही बरतने के लिए सार्जेंट मेजर को रेंज के डीआईजी ने निलंबित कर दिया. डीआईजी वाइएस रमेश ने कार्रवाई करते हुए सार्जेंट मेजर सुरेश कुमार ओझा को निलंबित कर दिया है. सार्जेंट मेजर पर चुनाव कार्य के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है. यह कार्रवाई पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के रिपोर्ट के आधार पर की गई है.
इसे भी पढ़ें –मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया: कांग्रेस
जवान के मूवमेंट को लेकर लापरवाही आयी सामने
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पलामू से 800 पुलिस जवानों को धनबाद भेजा जाना था. इस दौरान सार्जेंट मेजर की लापरवाही का मामला सामने आया था. 22 मई के दोपहर तक जवान धनबाद के लिए रवाना नहीं हुए थे, न ही पर्याप्त संख्या में जवान पुलिस लाइन पहुंचे थे. जब इस बात की जानकारी पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को मिली तो वह खुद ही पुलिस लाइन पहुंची और देर शाम जवानों को धनबाद के लिए रवाना किया गया. हालांकि सुरक्षा कारणों के वजह से जवानों को रात में लातेहार में रोकना पड़ा था. फिर जवानों को अगले दिन धनबाद रवाना किया गया. इसे चुनाव कार्य में लापरवाही मानी गई. जिसके बाद पलामू डीआइजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सार्जेंट मेजर सुरेश कुमार ओझा को निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें – जामताड़ा : कल्पना सोरेन दूसरे नंबर की बहू, हम हैं एक नंबर बहू : सीता सोरेन
[wpse_comments_template]