Search

पलामू : उज्जवला गैस योजना के लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर का वितरण

Medininagar (Palamu) : चैनपुर प्रखंड के कुदागा कला गांव में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन कर माही भारत गैस एजेंसी द्वारा 55 उज्जवला गैस योजना के लाभुकों के बीच मुफ्त सिलेंडर गैस चूल्हा एवं रेगुलेटर का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नेउरा पंचायत के पूर्व मुखिया कुमार अंबिकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. इसका लाभ सभी लोगों को लेना चाहिए. उन्होंने लाभुकों से कहा कि गैस का इस्तेमाल करें और जंगल को बचाएं. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी ने कहा कि गैस के इस्तेमाल से बीमारी नहीं फैलती तथा कई प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-11-cyber-thugs-including-22-mobiles/">देवघर

: पुलिस ने 11 साइबर ठगों को 22 मोबाइल समेत किया गिरफ्तार

घर-घर सिलेंडर पहुंचाने की योजना

माही भारत गैस के प्रोपराइटर मजहर हारून ने कहा कि यहां सरकार की सारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिलेगा. इस एजेंसी के द्वारा घर-घर सिलेंडर पहुंचाने की योजना है. लाभुकों की सुविधाओं का खास ध्यान दिया जाएगा. मौके पर विनायक रसुल,एजाज अहमद खान, अब्दुल मुततलिब, मोहम्मद महमूद अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp