: जीवन ज्योत स्वयंसेवी संस्था ने कुष्ठ कॉलोनी को लिया गोद
पलामू जिला महामंत्री ने कहा - भाजपा राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर काम करती है
Rajiv Kumar Pandava (Palamu) : भाजपा पूरे विश्व की नंबर वन पार्टी है. हमें गर्व है कि हम सभी इसके सदस्य हैं. भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास है. उक्त बातें भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा के पलामू जिला महामंत्री मनोज कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को यहां कही.वह रविवार को भाजपा मंडल कार्यालय पंडवा में आयोजित पिछड़ा वर्ग के कार्य समिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी जातियों को लेकर चलने वाली पार्टी है. कहा गया कि भाजपा में सभी जातियों का ख्याल रखा जाता है. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-jeevan-jyot-voluntary-organization-adopted-leprosy-colony/">पलामू
: जीवन ज्योत स्वयंसेवी संस्था ने कुष्ठ कॉलोनी को लिया गोद
: जीवन ज्योत स्वयंसेवी संस्था ने कुष्ठ कॉलोनी को लिया गोद

Leave a Comment