Search

पलामू :  जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न,डीसी ने दिये अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी के निर्देश

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये.वहीं बैठक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने वित्त वर्ष 2021-22 में अवैध खनन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया.इस दौरान उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 23 मार्च 2022 तक  अवैध खनन,परिवहन,भंडारणकर्ताओं की संख्या 251 है, जिसमें खनन से संबंधित 12 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा 248 वाहन जब्त किये गये हैं. इसे भी पढ़ें-सिटी">https://lagatar.in/arbitrary-fare-collection-in-city-buses-corporation-silent-even-on-complaint-of-jharkhand-passengers-association/">सिटी

बसों में मनमाना भाड़ा वसूली, झारखंड यात्री संघ की शिकायत पर भी निगम चुप
उपायुक्त श्री रंजन द्वारा खनन टास्क फोर्स के सदस्यों को आपस में समन्वय स्थापित कर विशेषकर बालू के अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई करने एवं इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त श्री रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में जितने भी जगहों पर अवैध खनन स्थल हैं,उन्हें चिह्नित कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें-चांडिल">https://lagatar.in/lagatar-chandil-mp-sanjay-seth-recommended-a-road-worth-25-crores-to-the-secretary-of-the-department-of-rural-affairs/">चांडिल

: सांसद संजय सेठ ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव से की 25 करोड़ के सड़क की अनुशंसा
उन्होंने बिना डीलर लाइसेंस के संचालित क्रशरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.इसके अलावे उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को नियमित रूप से बालू का स्टॉक वेरीफिकेशन करने के लिये निर्देशित किया.उन्होंने कैटेगोरी वन के तहत बालू घाटों का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा सुनिश्चित कराये जाने की बात कही, ताकि आम लोगों को प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में बालू से संबंधित किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इसे भी पढ़ें-निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-teachers-of-agyarkund-accused-of-supporting-bjp-in-elections/">निरसा:

एग्यारकुंड के शिक्षकों पर चुनाव में भाजपा का साथ देने का आरोप

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में उपायुक्त श्री रंजन के अलावा  अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण,छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी एनके गुप्ता,वन प्रमंडल पदाधिकारी,खनन पदाधिकारी आनंद कुमार वन एवं प्रदूषण विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp