Medininagar : पलामू जिले में पत्थर खनन माफियाओं की दबंगई बढ़ती जा रही है. प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को पत्थर खदान की जांच करने गई टीम को दबंगों ने रोक दिया. टीम को बिना जांच के ही बीच रास्ते से लैटना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की सूचना पर प्रशिक्षु आईएफएससी नवनीत कुमार, छतरपुर एसडीएम व माइनिंग विभाग के अधिकारियों की टीम नौडीहा थाना क्षेत्र में माइंस जांच करने गई थी. लेकिन पत्थर माफियाओं ने बीच रास्ते पर हाइवा खड़ा कर रोड जाम कर दिया. जाम के चलते टीम को वापस लौटना पड़ा. पलामू डीएफओ सत्यम कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि छतरपुर इलाके में अवैध खनन हो रहा है. सूचना के आधार पर टीम जांच करने पहुंची थी. जांच में 8 से अधिक क्रशर प्लांटों पर अवैध पत्थर पाए गए. बाकी माइंस की जांच नहीं हो सकी, क्योंकि टीम पहुंचने से पहले ही कुछ दबंगों ने हाइवा खड़ा कर रोड जाम कर दिया था. टीम को जांच करने से रोक दिया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पलामू डीएमओ सुनील कुमार ने बताया कि जिन क्रशर प्लांटों में अवैध पत्थर पाए गए हैं, उन्हें नोटिस भेजा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर क्रेशर प्लांट का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-work-to-close-illegal-estuaries-by-blasting-begins/">रामगढ़:
ब्लास्टिंग कर अवैध मुहानों को बंद करने का कार्य शुरू हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पलामू : खनन माफियाओं की दबंगई, पत्थर खदान जांच करने गई टीम को रोका

Leave a Comment