पलामूः शिविर में दर्जनों लोगों की हुई फाइलेरिया जांच

Medininagar : पांकी प्रखंड की करार पंचायत में सोमवार की रात फाइलेरिया जांच के लिय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. पांकी स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लगे इस शिविर में क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों की जांच की गई. शिविर का उद्घाटन पांकी मध्य की जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी ने किया. खुशबू कुमारी ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि फाइलेरिया जैसी बीमारियों की समय पर पहचान और रोकथाम अत्यंत आवश्यक है. ग्रामीणों को चाहिए कि वे नियमित जांच कराएं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में भाग लें. फाइलेरिया एक परजीवी जनित रोग है, जो मच्छरों के माध्यम से फैलता है और समय पर इलाज न होने पर गंभीर रूप ले सकता है. इसलिए रात्रिकालीन जांच शिविर का आयोजन प्रभावी कदम है. शिविर में स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों के रक्त के नमूने लेकर मौके पर ही जांच की और संदिग्ध मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली.
Leave a Comment