Medininagar : उंटारी प्रखंड के जोगा (जरही टोला) में बुधवार को डॉ भीमराव अंबेडकर क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन मैच पलामू जिले की डॉडिला कलां व गढ़वा जिले की आमर टीम के बीच खेला गया, जिसमें डांडिला कलां की टीम विजेता रही. टॉस जीतकर आमर की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बैटिंग करने उतरी डांडिला कलां की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी आमार की टीम 12 ओवर में मात्र 88 रन ही बना पाई. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुधीर चंद्रवंशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल से नई उर्जा मिलती है. यह व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास में भी सहायक है. उन्होंने आजनवन पोटो हो खेल मैदान को समतल बनाने व वहां अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर कांग्रेस नेता संतोष चौबे, झामुमो के अजय गुप्ता, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू सिंह, विश्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू शुक्ला, मुखिया कमला देवी, नंदू चौधरी, डुलू शुक्ला, आलोक चौबे, सत्यनारायण तिवारी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में पुरूष का नाम, डीसी ने दिए जांच के आदेश