Search

पलामू: डीटीओ ने सड़क दुर्घटना में घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल

Medininagar: डीटीओ जितेंद्र यादव ने गुरुवार को मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. दरअसल, छतरपुर थाना क्षेत्र के टेलाड़ी मोड़ में हुए सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इसे डीटीओ जितेंद्र यादव ने अपने कार्यालय कर्मियों संग मिलकर घायल महिला को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया. घायल महिला अपने पति व बच्चे संग बाइक पर सवार होकर पाटन के किशुनपुर से हरिहरगंज जा रही थी. इसी क्रम में टेलाड़ी मोड़ के समीप बाइक असंतुलित होकर गिर गयी. जिसमें महिला चोटिल हो गयी. वहीं कैंप कार्यालय के तहत आज डीसी का हुसैनाबाद अनुमंडल परिसर में कार्यक्रम है, जिसमें भाग लेने डीटीओ जा रहे थे. डीटीओ ने आमजनों से भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को गुड सेमेरिटन योजना के तहत पुरस्कृत भी किया जाता है. इसे भी पढ़ें-आतंकियों">https://lagatar.in/time-has-come-to-destroy-the-remaining-land-of-terrorists-modi/">आतंकियों

की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: मोदी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp