Palamu: पलामू जिले के मनातू प्रखंड के डुमरी स्थित राजकीय स्तरोनन्त उच्च विद्यालय इन दिनों धान का गोदाम व शिक्षक के निजी उपयोग का जगह बन गया है. स्कूल भवन में धान व मक्का के साथ ही अन्य सामग्री शिक्षक द्वारा रखी जाती है. इससे बच्चों का पठन-पाठन व सार्वजनिक काम प्रभावित हो रहा है.
जानकारी के अनुसार कृष्णा शर्मा ने बताया कि अपनी संपत्ति सरकार को दान देकर इस स्कूल को बनवाया था. सोचा कि यहां के बच्चे पढ़ कर अपना भविष्य बेहतर करेंगे साथ ही गांव व जिला का नाम रोशन करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सरकारी स्कूल का निजी उपयोग हो रहा है.
इसे भी देखें-
प्रवेश यादव ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. जगह-जगह स्कूल भवन, शिक्षक की बहाली, बच्चों को पोशाक, छात्रवृति, दोपहर का भोजन आदि दे रही है. बावजूद इस स्कूल भवन की सुरक्षा के लिए सरकार व शिक्षा विभाग ने आजतक कोई ठोस पहल नहीं किया है. इस कारण यहां आए दिन मवेशी बांधने, धान व अन्य सामान रखने का मामला सामने आते रहता है. सूचना के बावजूद विभाग दोषियों पर कार्रवाई नहीं करती है.
इसे भी पढ़ें-पलामू: तरहसी थाना क्षेत्र के एक ही परिवार के छह लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार