Vishrampur/Palamu. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत भोगू से शंखा गांव तक एनएच-39 फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्य भारत वाणिज्य इस्टर्न कंपनी लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. कंपनी की लापरवाही कहे या उनकी तानाशाही रवैया के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है. सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डस्ट को भरा गया है. जिसपर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा. गुजरती गाड़ियों से वातावरण धूल-धुसरित हो रहा है. मानो ऐसे जैसे वातावरण कुहासो से ढक गया हो. सामने से गुजरने वाले बाइक सवार व साइकल सवार लोगो को कुछ भी दिखाई नहीं देता. ऐसी स्थिति में वे दुर्घटना का शिकार हो रहे है. निर्माण करा रही कंपनी व विभाग की ओर से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का कोई पहल नहीं की गई. हर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. दुर्घटनाओ को आमंत्रित कर रहे एनएच 39 के प्रति किसी का ध्यान नहीं जारहा. निर्माण करा रही कंपनी की ओर से सुरक्षा के लिए कोई कारगर उपाय भी नहीं किये गए हैं.
इसे भी पढ़ें-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस के वरीय अधिकारी ने किया बूढ़ा पहाड़ इलाके का निरीक्षण
पानी का छिड़काव नहीं होने से उड़ रहा धूल
ब्रहमोरिया मोड़ पर फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क को क्षतिग्रस्त कर निर्माण कार्य को गति देने की शुरुआत की गई. लेकिन जमीनी विवाद सुलझाएं बिना कार्य शुरू कर दी गई. ब्रहमोरिया मोड़ पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लगभग आधा-आधा किलोमीटर दोनों किनारे डायवर्सन बनाई गई है. जिस पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा. जिसके कारण उड़ रही धूल से एक तरफ जंहा राहगीर परेशान है तो वहीं हाईवे किनारे रह रहे लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है. कंपनी के अधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन से लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं. खाना पूर्ति करने के लिए केवल दिन में एक दो बार हल्का-फुल्का पानी का छिड़काव कर औपचारिकता पूरी कर दिया जाता है. एक ओर चिलचिलाती धूप तो दूसरी ओर शादी विवाह का लगन ऐसी स्थिति में सड़कों पर आवा गमन सामान्य दिनों से अधिक हो रहा है जिससे लोग परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें-चुनाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त
Leave a Reply