Medininagar : पलामू जिले स्थित तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. तीनों विद्यालयों के लिए अलग-अलग कक्षाओं में सीटें निर्धारित की गई हैं. जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा. डीईओ सौरभ प्रकाश ने बताया कि नामांकन के लिए आवेदन 16 फरवरी तक लिए जाएंगे.
जिला स्कूल डालटनगंज स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में कक्षा 6 में 80, कक्षा 7 में 2, कक्षा 9 में 48 सीटें निर्धारित हैं. वहीं, कक्षा 11 में कला में 40, विज्ञान में 90 व कॉमर्स में 45 सीटें रहेंगी. इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च विद्यालय (केजी) डालटनगंज स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में कक्षा 6 में 40, 7वीं में 4, 9वीं में 45 सीटें तथा 11वीं में विज्ञान व कॉमर्स में 40-40 सीटें तय की गई हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चैनपुर स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (केवल बालिकाओं के लिए) में कक्षा 6 में 25, कक्षा 7 में 8, कक्षा 8 में 80 व कक्षा 9 में 4 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा.
अभ्यर्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए
https://evidyavahini.jharkhand.gov.in/studentAdmission पोर्टल पर जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ऑफलाइन मोड में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस से नामांकन फॉर्म प्राप्त कर उसे भरकर उसी विद्यालय में जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म पलामू जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://palamu.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment