Search

पलामू : हुसैनाबाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

Piyush panday Hydernagar (Palamu) : झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय हुसैनाबाद में सत्र 2022 - 23 में वर्ग 6 एवं वर्ग 9 के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस विद्यालय में हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज प्रखंड के छात्राओं का भी नामांकन होगा. इच्छुक अभिभावक 20 फरवरी तक विद्यालय अवधि में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-rera-canceled-the-application-of-10-more-new-projects/">झारखंड

रेरा ने 10 और नये प्रोजेक्ट के आवेदन को रद्द किया

नामांकन के लिए जरुरी दस्तावेज

विद्यालय की वार्डन राकी मुक्ता ने बताया कि सत्र 2022-23 के लिये हुसैनाबाद में वर्ग 6  में 75,वर्ग 9 में 05, हैदरनगर में वर्ग 6 में 50, वर्ग 9 में 20 तथा मोहम्मदगंज में वर्ग 6 में 50, वर्ग 9 में15 छात्राओं का नामांकन किया जाना है. नामांकन के लिए स्थानीय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड ,गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, बैंक खाता संख्या तथा पासपोर्ट साईज की दो तस्वीरे अनिवार्य है. विशेष जानकारी के लिए विद्यालय के मोबाइल न09031483879 पर सम्पर्क किया जा सकता है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp