Search

पलामू : उत्पाद विभाग ने 12 हजार लीटर अवैध स्प्रिट किया जब्त

स्प्रिट का बाजार मूल्य 2 करोड़ 10 लाख रूपया आंका जा रहा Palamu : उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर उत्पाद विभाग की छापेमारी जारी है. रविवार को उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने छतरपुर के कऊल गांव में छापेमारी कर 2.1 करोड़ रूपये का अवैध शराब जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की. .इस दौरान कुल 12 हज़ार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त किया गया. मामले में मदन विश्वकर्मा नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. इसे भी पढ़ें :बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-it-is-the-responsibility-of-the-brothers-to-protect-the-honor-of-the-sisters-in-the-society-dayal-kumar/">बोकारो

: समाज में बहनों के सम्मान की रक्षा की जिम्मेदारी भाइयों पर- दयाल कुमार  

वेल्डिंग दुकान की आड़ में शराब का अवैध कारोबार

उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि छतरपुर के कऊल गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में स्प्रिट जब्त किया गया. मदन इंजीनियरिंग वर्क्स वेल्डिंग दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम में एएसआई अनूप प्रकाश, होम गार्ड के जवान व छतरपुर थाना पुलिस के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें :SAP">https://lagatar.in/service-of-907-officers-and-personnel-of-sap-ends-from-august-31-order-issued/">SAP

के 907 पदाधिकारियों व कर्मियों का सेवा 31 अगस्त से होगा समाप्त, आदेश जारी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/28rc_m_73_28082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp