Search

पलामू : 19 बालू स्टॉक लाइसेंसधारियों से स्पष्टीकरण, 11 के चालान पर रोक

Medninagar (Palamu) : जिला खनन विभाग ने अशोका बिल्डकॉन सहित 19 लघु खनिज के अनुज्ञप्तिधारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है. इनमें 11 लाइसेंस धारकों के परिवहन चालान पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में मंगलवार की देर शाम जिला खनन पदाधिकारी स्तर से आदेश जारी किया गया है.  जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में खनन विभाग की एक टीम ने सभी 19 स्थलों का भौतिक सत्यापन किया था. इनमें कई तरह की अनियमितता उजागर हुई थी.

इन्हें मिला है कारण बताओ नोटिस

खनन विभाग ने उपेंद्र सिंह, बह्रमदेव प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, आदित्य इंटरप्राइजेज, मे. गुप्ता ट्रेडर्स, श्री कृष्णा इंटरप्राइजेज, सूदना डंप यार्ड, कमलेश प्रसाद,  मे जेरू सैंड माइनिंग, शिव कुमार प्रसाद, मे. केबी ट्रेडर्स व डुमारो सैंड माइनिंग सहित कुल 19 लाइसेंस धारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इनमें ब्रहमदेव प्रसाद के तीन, गुप्ता ट्रेडर्स के दो सहित कृष्णा इंटरप्राईजेज, सूदना डंप यार्ड, कमलेश प्रसाद, जुरू सैंड माईनिंग, शिव कुमार प्रसाद व डुमारो सैंड माईनिंग के परिवहन चालान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. जिला खनन पदाधिकारी आनंद ने उक्त आदेश की पुष्टि की है. इसे भी पढ़ें –  पलामू">https://lagatar.in/palamu-nh-jammed-for-14-km-in-support-of-the-police-station-in-charge-lalji-yadav-who-committed-suicide/">पलामू

: खुदकुशी करने वाले थाना प्रभारी लालजी यादव के समर्थन में 14 किमी तक एनएच जाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp