पलामू : अनुपस्थित जलसहियाओं से मांगा गया स्पष्टीकरण
Rajiv Kumar Pandava (Palamu) : आप सभी अपने -अपने पंचायत क्षेत्र में एनओएलबी के तहत चिह्नित शेष बचे लाभुकों के शौचालय बनवाकर प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करें. उक्त बातें पंडवा बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने कही. वे बुधवार को प्रखंड सभागार में आयोजित मुखिया तथा जल सहिया के साथ आयोजित समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आप सभी सहीया जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल उपलब्ध कराने के लिये सर्वे का कार्य जल्द पूर्ण कर प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करें. मौके पर बैठक में अनुपस्थित रहने वाली जलसहियाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुचिता देवी, प्रधान सहायक अनूप प्रसाद, कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, सामाजिक उत्प्रेरक प्रीति कुमारी, मुखिया भवनाथ सिंह, मेघनाथ मेहता, रीता देवी, जल सहिया उर्मिला देवी, प्रीति देवी, शशि बाला ,शबाना आजमी सहित दर्जनों जल सहियाएं उपस्थित थी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment