Search

पलामू : कजरू में नाग पंचमी के मौके पर लगा मेला

Pandu, Palamu:  पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के कजरू में नाग पंचमी के अवसर पर मेला लगा. मेला का उद्घाटन पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने किया. मेला समिति के अनुसार इस मन्दिर में जो भी विषैले जीव जन्तु के काटने पर आते है यहां से ठीक होकर जाते हैं. मंदिर की स्थापना 2 अगस्त 2000 को हुई थी. तब से आज तक प्रति वर्ष नाग पंचमी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. मंदिर के पुजारी बृजकिशोर विश्वकर्मा और सहयोगी पुजारी खतवीर सिंह रोगियो के माथे पर पानी देकर रोग को ठीक करने का दावा करते हैं. बता दें कि मंदिर की स्थापना भांती देवी, पति- स्व रामचलिता साव की प्रेरणा से हुई थी. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-the-population-of-2000-will-shift-in-the-expansion-of-karo-colliery-a-new-settlement-will-be-built-in-kargali-with-6-40-crores/">बेरमो

: कारो कोलियरी के विस्तार में 2000 की आबादी होगी शिफ्ट, करगली में 6.40 करोड़ से बनेगी नई बस्ती
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/21rc_m_172_21082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp