Medininagar : पलामू जिले के पड़वा स्थित निजी कंपनी फेयरमाइंस कार्बन्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पलामू पुलिस को 20 ब्रेथ एनलाइजर उपलब्ध कराया गया है. इस ब्रेथ एनलाइजर मशीन के सहारे पुलिस को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व ट्रैफिक नियमों का पालन कराने में मदद मिलेगी. ये ब्रेथ एनलाइजर मशीन पलामू जिले के विभिन्न थानों व ट्रैफिक पुलिस को दी जाएंगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अक्सर शराब पीकर वाहन चलाने से ही सड़क दुर्घटनायें होती हैं. वैसे चालक जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं, ब्रेथ एनलाइजर मशीन से उनकी सुगमता पूर्वक जांच की जा सकेगी. यह भी पढ़ें : आतंकवाद">https://lagatar.in/a-series-of-meetings-were-held-under-the-chairmanship-of-modi-at-the-pms-residence-regarding-terrorism/">आतंकवाद
को लेकर पीएम आवास पर मोदी की अध्यक्षता में बैठकों का दौर चला

पलामूः फेयरमाइंस कार्बन्स कंपनी ने पुलिस को सौंपे 20 ब्रेथ एनलाइजर
