Search

पलामू : सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जा रहीं नकली दवाएं

केंद्रीय प्रयोगशाला कोलकाता की जांच में हुआ खुलासा Medininagar : पलामू जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली दवाओं को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. केंद्रीय प्रयोगशाला की रिपोर्ट को मानें, तो जिले के सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली दवाएं गुणवत्ताहीन हैं. औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा ने बताया कि सिविल सर्जन को संज्ञान में देते हुए जिला भंडार गृह से 47 और तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 15 दवाओं का सैंपल जांच के लिए केन्द्रीय प्रयोगशाला कोलकाता भेजा गया था, जहां से 62 में से 20 दवाइयों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. रिपोर्ट में 20 दवाइयों में से 18 को नकली बताया गया है. ये सभी दवाइयां कैल्शियम कार्बोनेट और विटामिन D3 कंपोजिशन की हैं और गुजरात की एक दवा कंपनी की बताई जा रही हैं. इन सभी दवाइयों का सैंपल फरवरी में ही जांच के लिए भेजा गया था और अब रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है. औषधि निरीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद इन सभी दवाइयों के वितरण को रोकने के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है. वहीं कंपनी के विरूद्ध कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को भी पत्र भेजा गया है. यह भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-message-talks-with-pakistan-will-be-only-on-terrorism-and-pok/">पीएम

मोदी का संदेश, पाक के साथ बातचीत केवल आतंकवाद और पीओके पर
 
Follow us on WhatsApp