Medininagar: मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने हीरो कंपनी के अधिकारियों के साथ चलाए गए जांच अभियान में एक दर्जन दुकानों की जांच की. कई दुकानों से डुप्लीकेट पार्ट्स बरामद किया. इस दौरान पोस्ट ऑफिस रोड स्थित ऑटो केयर, डायमंड ऑटो, ऑटो पार्ट्स दुकान सहित कई अन्य दुकानों की जांच की गई जिसमें हीरो कंपनी कि नकली पार्ट्स भारी मात्रा में बरामद किए गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पलामू जिले के कई दुकानों में नकली मोटर पार्ट्स बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी.वहीं दूसरी ओर कंपनी हीरो कंपनी के पार्ट्स बिक्री में भी कमी आई है. संबंधित दुकानदारों द्वारा नकली पार्ट्स लगाए जाने के बाद बड़े पैमाने पर तकनीकी खामियां आ रही थी. इस दौरान वाहनों की जांच में नकली पार्ट्स लगाए जाने के बाद खामियां आने का अंदेशा हुआ.हालांकि जांच की जानकारी मिलने पर कई दुकानदारों ने दुकान बंद कर दिया.
शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि संबंधित कंपनी के अधिकारियों द्वारा जानकारी मिलने के बाद पुलिस उनके साथ गई थी. कुछ दुकानों से नकली पार्ट्स मिले हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment