: बुधवार से रिम्स की ओपीडी की सेवा पूर्व की तरह होगी संचालित
पलामू : एके सिंह कॉलेज में दो कर्मचारियों को दी गयी विदाई, कार्यों की सराहना की गयी
Ranjit Kumar Hydernagar ( Palamu) : एके सिंह कॉलेज जपला के सभागार में मंगलवार को दो कर्मचारियों सत्येंद्र तिवारी व बृज बिहारी सिंह का विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य सूर्यमणि सिंह ने की. उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में दोनों कर्मचारियों को भावभीनी विदाई देने के साथ-साथ उनके कॉलेज में किए गए कार्यों की काफी सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि इनके अवकाश प्राप्त होने से कार्य का भार बढ़ेगा. इस कारण सहकर्मियों को मन लगाकर कार्य निष्पादित करते रहने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें-राहत">https://lagatar.in/relief-from-wednesday-the-service-of-opd-of-rims-will-be-operated-as-before/">राहत
: बुधवार से रिम्स की ओपीडी की सेवा पूर्व की तरह होगी संचालित
: बुधवार से रिम्स की ओपीडी की सेवा पूर्व की तरह होगी संचालित

Leave a Comment