Search

पलामू :  एके सिंह कॉलेज में दो कर्मचारियों को दी गयी विदाई, कार्यों की सराहना की गयी

Ranjit Kumar Hydernagar ( Palamu) :   एके सिंह कॉलेज जपला के सभागार में  मंगलवार को  दो कर्मचारियों सत्येंद्र तिवारी व बृज बिहारी सिंह  का विदाई समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य सूर्यमणि सिंह ने की. उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में दोनों कर्मचारियों को भावभीनी विदाई देने के साथ-साथ उनके कॉलेज में किए गए कार्यों की काफी सराहना की. साथ ही उन्होंने कहा कि इनके अवकाश प्राप्त होने  से कार्य का भार बढ़ेगा. इस कारण सहकर्मियों को मन लगाकर कार्य निष्पादित करते रहने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें-राहत">https://lagatar.in/relief-from-wednesday-the-service-of-opd-of-rims-will-be-operated-as-before/">राहत

: बुधवार से रिम्स की ओपीडी की सेवा पूर्व की तरह होगी संचालित

प्रशस्ति पत्र, शॉल, बुके देकर किया गया सम्मानित 

दोनों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल, बुके.डायरी तथा कलम देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शैक्षणिक प्रभारी  प्रो. डॉ. राम सुभाग सिंह, प्रो. डॉ. शिवकुमार विश्वकर्मा, प्रो. डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रो. शशि भूषण सिंह, प्रो. अशोक कुमार सिंह , प्रो.डॉ. इंदिरा सिन्हा, प्रो. डॉ. सुप्रिया जैन, प्रो. रेखा कुमारी सिंह, प्रो. सुनील कुमार सिंह,  प्रो. डॉ. रवि रंजन मिश्रा, प्रो. अभिषेक कुमार, प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. रविकांत कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह मीना कुमारी आदि उपस्थित रहे। डॉ अजय कुमार सिंह तथा डॉक्टर आलोक रंजन कुमार ने  दोनों कर्मचारियों को आत्मीय विदाई के उद्बोधन व्यक्त किए. कार्यक्रम का  संचालन प्रो. राजेश कुमार सिंह  तथा आभार प्रदर्शन व धन्यवाद ज्ञापन प्राणी विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल कुमार सिंह ने किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp