Search

पलामू : प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को फसल सुरक्षा उपायों की दी गयी जानकारी

कनीय पौधा संरक्षण विभाग ने फसल सुरक्षा कार्यक्रम का किया आयोजन Palamu :  उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र के मुरमा खुर्द पंचायत में कनीय पौधा संरक्षण विभाग ने फसल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में किसानों को फसलों के सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया. प्रशिक्षक कृषि विशेषज्ञ रवि रंजन ने फसलों में कीटनाशकों के प्रकार और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी. उन्होंने जैव आधारित कीटनाशकों जैसे बीजामृत, ब्रह्मास्त्र और नीम आधारित कीटनाशी बनाने की विधि भी समझायी. इसके अलावा, उन्होंने ऑन फार्म ट्रिकोडर्मा प्रोडक्शन के बारे में भी बताया.

जैविक तरीकों से मिट्टी और बीज के उपचार के बारे बताया गया

कार्यक्रम समन्वयक पवन कुमार ने जैविक तरीकों से मिट्टी और बीज के उपचार के बारे में चर्चा की. उन्होंने येलो ट्रैप, लाइट ट्रैप और फलमख्खी ट्रैप जैसे उपायों के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया राम बच्चन राम, प्रशिक्षक कृषि विशेषज्ञ रवि रंजन, कार्यक्रम समन्वयक पवन कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार मेहता के अलावा कई किसान मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp