Search

पलामू : 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत

  • घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
Palamu :   पलामू जिले के हैदरनगर स्थित खड़गड़ा नहर सड़क पर 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों बाइक से कहीं जा रहे थे. मृतकों की पहचान सिमरसोत गांव के बिंदु मेहता और उनके बेटे बिपिन मेहता के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन इस हादसे के बाद गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. उनका कहना है कि बिजली विभाग को दो घंटे पहले सूचना दी गयी थी, लेकिन अभी तक विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हैदरनगर-जपला मुख्य सड़क जाम करने की चेतावनी दी है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी है. पूर्व मुखिया ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि क्षेत्र में जर्जर पोल और तारों को दुरुस्त करने में विभाग पूरी तरह विफल रहा है. उन्होंने मांग की कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए बिजली विभाग उचित कदम उठाये. घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में शोक और आक्रोश का माहौल है. परिजन मुआवजे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैंं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp