पलामूः पुलिस व नक्सलियों में भीषण मुठभेड़, माओवादी कमांडर घायल

Medininagar : पलामू में पुलिस व नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक टॉप माओवादी कमांडर को गोली लगने की सूचना है. जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है, उसे पुलिस ने पूरी तरह से घेर लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि 15 लाख के इनामी माओवादी नितेश यादव का दस्ता हुसैनाबाद इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन में पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक टॉप माओवादी कमांडर को गोली लगने की खबर है.
Leave a Comment