ने संजय सेठ की फिर तारीफ की, कहा-रांची के विकास के लिए रहते हैं प्रयत्नशील
हमला करने वाला 5 युवक गिरफ्तार
दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज में चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि दोनों का इलाज किया जा रहा है. भुक्तभोगियों ने थाना में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. वहीं थाना प्रभारी गौतम राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं मुआवजे की मांग पर थाना प्रभारी ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. वहीं लेस्लीगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने के आरोप में फुलांग गांव के पांच युवकों को हिरासत में ले लिया है. दूसरी खबरजनवितरण प्रणाली से जुलाई माह का राशन नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश
alt="" width="600" height="400" /> Palamu : तरहसी पंचायत नवगढ़ में चार जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने जुलाई माह का राशन नहीं दिया है. इस बाबत आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि तरहसी ग्राम पंचायत नवगढ़ में जनवितरण प्रणाली के पांच डीलर है. जिसमे चार डीलरों ने ग्रामीणों में जुलाई माह का राशन वितरण नहीं किया. सुरेन्द्र सिंह, सुभाष साव, शंकर सिंह और नरसिंग सिंह ने राशन नहीं दिया. पता चला कि गोदाम से एजीएम के द्वारा राशन नहीं मिला है. जब जीएम साहब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऊपर से राशन नही आया है. इसके बाद एमओ साहब से बात की गई. डीएसडी से भी बात की गई तो उन्होंने कहा कि में देख लेती हूं. परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर AGM साहब से दुबारा बात हुई तो एक लाइन में बोले कि राशन नहीं दिया जाना है जाओ. आवेदन में जुलाई माह का राशन देने की मांग की गई है.
alt="" width="600" height="500" /> तीसरी खबर
चिकित्सा प्रभारी ने टीबी मरीजों को लिया गोद
alt="" width="600" height="300" /> Nilambar Pitambarpur, Palamu : नीलांबर पीतांबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के एक गरीब और निर्बल टीबी मरीज को गोद लिया. उन्हें दवा के साथ अतिरिक्त प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ दिया गया. साथ ही संकल्प लिया कि जब तक मरीज पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाएंगे सेवा देते रहेंगे. इस दौरान मरीज को पैकेट दिये गये. मौके पर डॉ. राजीव ने बताया कि टीबी के मरीजों को सबसे अधिक परेशानी उनके खान-पान और पौष्टिक पदार्थो को लेकर होती है. इससे उनका रोग ठीक नहीं हो पाता. यह बीमारी फैलती है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सुरेश भुईयां, ग्राम कुंदरी निवासी को गोद लेते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया. बता दें कि आयुष्मान भारत झारखंड में लेस्लीगंज सीएचसी को बेहतर प्रदर्शन करने पर डॉ राजीव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. मौके पर बीपीएम राजकुमार सिंह, एसटीएस दीपक कुमार, बीटीटी अनिल कुमार गिरी, सहिया साथी रेखा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-a-woman-was-killed-in-a-love-affair-the-accused-was-arrested/">कोडरमा
: प्रेम-प्रसंग में हुई थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार चौथी खबर
Leave a Comment