Medininagar : मेदिनीनगर शहर के आढ़त रोड स्थित जय भोलेनाथ नामक कपड़ा दुकान में शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे अचानक आग लग गई. दुकान से धुआं व आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आग बुझाने में जुट गए. टीओपी वन प्रभारी इंद्रदेव पासवान ने बताया कि पुलिस ने दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. समय रहते आग बुझ जाने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया. दुकानदार से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब दो से ढाई लाख रुपये मूल्य के कपड़े जलकर राख हो गए. हालांकि राहत की बात यह रही कि आग का पता शुरुआती चरण में ही चल गया. आग आसपास की दुकानों तक फैल सकती थी और नुकसान कहीं अधिक हो सकता था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment