Search

पलामू :  नीलांबर पितांबरपुर बाजार में लगी आग, घर सहित कई दुकानें जलीं, 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक

Rajiv Kumar Nilambar Pitambarpur (Palamu) : नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. आग बाजार में स्थित मोहनदास नामक व्यक्ति  के घर में लगी, जिसमें भाड़े पर चल रहे कई दुकाने एवं घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. आगलगी में आधा दर्जन से अधिक दुकानें पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गयीं है. जबकि सटे हुए दुकान को बचाने के लिए आधा दर्जन से अधिक दुकानदार अपनी अपनी दुकान के सामान एवं रैक को तोड़ कर हटा दिया. जिससे वैसे दुकानदारों को भी काफी क्षति हुई है. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-corporation-strict-on-complaints-of-high-fare-recovery-in-city-buses-instructions-for-action-against-the-culprits/">रांचीः

सिटी बसों में ज्यादा भाड़ा वसूली की शिकायतों पर निगम सख्त, दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश अगलगी की घटना दोपहर करीब 1:40 बजे शुरू हुई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी तीन बजे के करीब पहुंची. इस बीच बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं थाने एवं जैप आठ के जवानों ने मिलकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. परंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पूरा घर का सामान जलकर राख हो गया. दुकानें धू धू कर जल रही थी. बाद में दमकल, जैप आठ के टैंकर एवं तलाब से मोटर लगाकर पानी की बौछार से आग पर काबू पाया गया.अनुमान है कि इस घटना में 50 लाख से ऊपर दुकान के सामान जले हैं. जबकि घर मालिक का काफी नुकसान हुआ है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp